A stampede ensued in the last journey of the Iranian military commander Qassem Soleimani, who was killed in an USA Airstrike. On Tuesday, 35 people died in the stampede, while many people were injured. Millions of people took part in the last journey taken out in Qassem Soleimani's hometown of Keran. This was enough to tell the world how much Sulemani's popularity was in Iran & Iraq.
अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मारे गए ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की अंतिम यात्रा में भगदड़ मच गई। मंगलवार को हुए हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। कासिम सुलेमानी के गृहनगर केरन में निकाली गई अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए। ये दुनिया को बताने के लिए काफी था कि कासिम सुलेमानी की लोकप्रियता कितनी थी।
#GeneralQassemSoleimani #QassemSoleimani
#IranUSWar